Disaster Management for NCC A,B & C Cert. Exams
Disaster Management for NCC A,B & C Cert. Exams
Disaster Management
Q. 1) Fire Fighting दलों के नाम लिखें :-
उत्तर :-
(i) Fire Fighting Party - यह आग बुझाती है
(ii) Fire Picketing Party - बाहरी व्यक्तियों को
अंदर जाने से रोकती है
(iii) Fire Solvage Party - जले हुए सामान को बाहर
निकालती है
(iv) Reserve Party - तीनों में से किसी भी पार्टी को
जरूरत पड़ने पर मदद करती है
Q. 2) आपदा के दौरान आवश्यक सेवाओं को बनाए
रखने में एनसीसी कैडेट की भूमिका के बारे में लिखें
उत्तर :-
(i) पूर्व चेतावनी
(ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था
(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना
(iv) प्राथमिक उपचार देना
(v) मनोबल बढ़ाना
(vi) सुरक्षा तथा गस्ति देना
(vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना
(viii) भोजन एवं दवा वितरण
Q. 3) खाली स्थान को भरें :-
(i) भूकंप ________ में मापा जाता है ।
उत्तर :- रिक्टर में ( Richter )
(ii) आपदा _____ प्रकार के होते हैं _____और _____
उत्तर :- दो प्रकार के (i) प्राकृतिक और (ii) मानव निर्मित
(iii) NDRF का मतलब ________ है ।
उत्तर :- National Disaster Response Force
Q. 4) प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएं कौन सी हैं ?
उत्तर :-
प्राकृतिक आपदाएं :-
(i) भूकंप
(ii) चक्रवात
(iii) बाढ़
(iv) सुनामी
(v) सुखा
मानव निर्मित आपदाएं :-
(i) एक्सीडेंट
(ii) युद्ध
(iii) बम विस्फोट
(iv) आतंकवाद
(v) जातिवाद
(vi) दंगा/भ्रष्टाचार
Q. 5) फुल फॉर्म लिखें :-
(i) NEC - Non Electric Code
(ii) NDMA - National Disaster Management
Authority
(iii) NDRF - National Disaster Response
Force
(iv) NIDM - National Institute Of Disaster
Management
Q. 6) प्राकृतिक/अन्य आपदाओं के प्रमुख प्रभाव क्या हैं ?
उत्तर :-
(i) जल क्षति
(ii) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(iii) बिजली की समस्या
(iv) पर्यावरण की समस्या
(v) माननीय मुद्दे
(vi) बुनियादी ढांचे की समस्या
Q. 7) भूकंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स की क्या भूमिका
हो सकती है ?
उत्तर :-
(i) मनोबल बढ़ाना
(ii) शेल्टर की व्यवस्था
(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना
(iv) प्राथमिक उपचार देना
(v) सुरक्षा तथा गस्ती देना
(vi) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना
(vii) भोजन एवं दवा वितरण
Q. 8) आग बुझाने की वस्तुएं कौन-कौन सी है ?
उत्तर :-
Equipment/उपकरण :-
(i) Fire Extinguisher
(ii) Fire Hydrant
(iii) Fire Blanket
(iv) Deluge Gun
(v) Check Value
(vi) Portable Water Tank
(vii) Skid Unit
(viii) Fog Nozzle
(ix) Hard Suction
(x) Hose
(xi) Escape Chute
(xii) Steam Pumper
(xiii) Hook Ladder
(xiv) Cutting Extinguisher
Q. 9) आग क्या है और अग्निशमन के उपकरणों के नाम
लिखिए ?
उत्तर :-
आग दहनशील पदार्थों का तीव्र ऑक्सीकरण है,जिससे
उष्मा,प्रकाश और अन्य अनेक रासायनिक प्रतिकारक
उत्पाद जैसे कार्बन डाइऑक्साइड और जल उत्पन्न होते
हैं ।
Equipment/उपकरण :-
(i) Fire Extinguisher
(ii) Fire Hydrant
(iii) Fire Blanket
(iv) Deluge Gun
(v) Check Value
(vi) Portable Water Tank
(vii) Skid Unit
(viii) Fog Nozzle
(ix) Hard Suction
(x) Hose
(xi) Escape Chute
(xii) Steam Pumper
(xiii) Hook Ladder
(xiv) Cutting Extinguisher
Thanks
Jai Hind 🇮🇳🌹🇮🇳