बी एंड सी सर्टिफिकेट एग्जाम मॉडल पेपर 2021
B and C Certificate Exam Important Question
B and C Certificate Exam Important Question
B and C Certificate Exam Model Paper
1. फायरिंग का सही क्रम लिखें :-
उत्तर :- (i) अच्छी पकड़ - Good Holding
(ii) अच्छा शिस्त - Good Position
(iii) अच्छा निशाना - Good Aiming
(iv) अच्छा ट्रिगर नियंत्रण - Good Trigger Operation
3. स्नैप शूटिंग से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- स्नैप शूटिंग में कैडेट सभी पांचों शॉट फिगर टारगेट-II पर 25 गज के दूरी से फायर करता है । प्रत्येक हिट के लिए 10 अंक दिया जाता हैं । इस प्रकार अधिकतम अंक 50 होते हैं । इसमें गति की अपेक्षा सटीक निशाना लगाने का अधिक महत्व होता है ।
4. दूरी अनुमान लगाने के किन्हीं पांच विधि को लिखें ।
उत्तर :- (i) इकाई का तरीका
(ii) दिखाई का तरीका
(iii) सेक्शन का औसत विधि
(iv) की-रेंज विधि
(v) ब्रेकेटिंग विधि
(vi) हाविंग विधि
5. 1999 के कारगिल युद्ध के संबंध में संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :-
उत्तर:- 1999 का कारगिल युद्ध ऑपरेशन विजय के नाम
से भी जाना जाता है । भारत और पाकिस्तान के
बीच मई और जुलाई 1999 के बीच कश्मीर के
कारगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है । इस
युद्ध में लगभग 30,000 भारतीय सैनिक और
5,000 घुसपैठिय शामिल हुए थे । यह युद्ध ऊंचाई
वाले इलाके पर हुआ और दोनों देशों की सेनाओं को
लड़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।
भारत ने कारगिल युद्ध जीता । पाकिस्तान में इस
युद्ध के कारण राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता
बढ़ गई और दूसरी ओर भारत में युद्ध के दौरान देश
प्रेम का उबाल देखने को मिला और भारत की
अर्थव्यवस्था मजबूत हुई ।
6. संक्षेप में उत्तर दें :-
(a) भारतीय सेना के दो फील्ड मार्शल के नाम लिखों :-
उत्तर:- (i) केएम करिअप्पा
(ii) सैम मानेक्शा
(b) किन्ही तीन परमवीर चक्र विजेताओं के नाम लिखिए उत्तर:- (i) सोमनाथ शर्मा
(ii) अल्बर्ट एक्का
(iii) बाना सिंह
(iv) होशियार सिंह
(v) योगेंद्र सिंह
7. भारतीय सेना में नवीनतम संचार के माध्यम/तरीके के
बारे में लिखें :-
उत्तर:- (i) Telex
(ii) Fax
(iii) E-mail
(iv) Video Conferencing
(v) Computer
(vi) Troposcatter
(vii) Modem
Best Of Luck 👍
Jai Hind 🇮🇳🌹🇮🇳
Tags:
NCC NOTES