Developmenteness & Community Development
30 Marks
Q. 1) NCC कैडेट द्वारा किए जानेवाले सामाजिक सेवाएं
क्या है ?
उतर :-
(i) रक्तदान
(ii) वृक्षारोपण
(iii) स्वच्छता अभियान
(iv) प्रौढ़ शिक्षा
(v) जागरुकता रैली ( कुरीतियों के खिलाफ नशा मुक्त
अभियान,दहेज निवारण,बाल
विवाह इत्यादि )
Q. 2) फुल फॉर्म लिखें :-
(i) AIDS - Acquired Immuno Difficiency
Syndrome
(ii) PMGSY - Pradhan Mantri Gram Sadak
Yojna
(iii) NGO - Non Government Organization
(iv) NREGA - National Rural Employment
Guarantee Act
(v) IAY - Indira Aawas Yojna
Q. 3) एड्स का मुख्य कारण क्या है ?
उतर :-
(i) असुरक्षित यौन संबंध
(ii) HIV संक्रमित रक्त लेने से
(iii) HIV संक्रमित सुई लेने से
(iv) HIV संक्रमित माता के शिशु पैदा करने से
(v) HIV संक्रमित ब्लेड से दाढ़ी बनाने से
Q. 4) Multiple Choice Questions :-
(i) दहेज प्रथा के विरुद्ध अधिनियम कब बनाया गया ?
उत्तर - 1961 में
(ii) रक्तदान करने हेतु न्यूनतम उम्र क्या है ?
उतर :- 18 वर्ष
(iii) HRD का मतलब है :-
उत्तर :- Human Resource Development
(iv) कन्या विवाह हेतु न्यूनतम उम्र क्या है ?
उत्तर :- 18 वर्ष
(v) HIV का मतलब है :-
उत्तर :- Human Immuno Difficiency Virus
(vi) मताधिकार करने हेतु न्यूनतम आयु क्या है ?
उतर :- 18 वर्ष
(vii) नरेगा को मनरेगा के रूप में नाम कब दिया गया था ?
उतर :- 2009 में
Q. 5) परिवार नियोजन क्या है ?
उत्तर :- जिस तरह से हमारे देश में जनसंख्या की वृद्धि हो
रही है, वह अत्यधिक दुखदाई है :-
(i) परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया
जाए ।
(ii) बच्चों की आयु में अंतर रखने हेतु परिवार नियोजन
संबंधी सामग्री अपनाना चाहिए ।
(iii) बाल-विवाह एवं बहु-विवाह कुप्रथा पर रोक लगाई
जाए ।
(iv) अधिक बच्चों को जन्म देने वाले माता पिता को
हतोत्साहित किया जाए ।
Q. 6) जोड़ी मिलाएं :-
(i) पारा जंपिंग (a) दार्जिलिंग
(ii) माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट (b) मच्छर
(iii) रक्त समूह (c) A,B,AB & O
(iv) डेंगू (d) 5 जून
(v) पर्यावरण दिवस (e) आगरा
(vi) दहेज प्रथा (f) गुटखा
(vii) एड्स (g) नो पार्किंग
(viii) कैंसर (h) रेडियो
(ix) T (i) असुरक्षित यौन संबंध
(x)HAM (j) 1961
उत्तर :- (i) -------- (e)
(ii) -------- (a)
(iii) -------- (c)
(iv) -------- (b)
(v) -------- (d)
(vi) -------- (j)
(vii) -------- (i)
(viii) -------- (f)
(ix) -------- (g)
(x) -------- (h)
Q. 7) NCC Cadets अतंकवाद के विरुद्ध ऑपरेशन में
कैसे सहायता करेंगे ?
उत्तर :-
(i) आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले तत्वों को चिन्हित
करके प्रशासन को बताकर ।
(ii) आतंकवाद के विरोध जागरुकता रैली निकालकर ।
(iii) आतंकवाद से होने वाले नुकसान तथा मौलिक कर्तव्य
बताकर ।
(iv) लोगों को किसी के बहकावे में ना आने की सलाह
देकर ।
(v) सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में लोगों को
बताकर ।
(vi) लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक करके ।
Q. 8) NGO के प्रकार क्या है ?
उत्तर :- यह चार प्रकार का होता है ---
(i) INGO - अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन
(ii) BINGO - व्यपार उन्मुख अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी
संगठन
(iv) RINGO - धार्मिक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन
(v) ENGO - पर्यावरणीय गैर-सरकारी संगठन
Q. 9) टाइम मैनेजमेंट किस प्रकार किया जाता है ?
उत्तर :-
(i) अपने समय का सदुपयोग करके
(ii) लंबी अवधि के लक्ष्यों की पहचान करके
(iii) दैनिक व सप्ताहिक योजनाएं बनाकर
(iv) व्यवस्थित करके प्रभावी ढंग से कार्य करके
(v) अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखकर
Q. 10) देश के पांच बड़े समाजिक समस्याओं को लिखें ?
उत्तर :-
(i) भ्रष्टाचार
(ii) बेरोजगारी
(iii) शिक्षा
(iv) गरीबी
(v) जातिवाद
(vi) बढ़ती जनसंख्या
(vii) लिंग भेद
(viii) बीमारियां व कुपोषण
(ix) गंदी राजनीति/Poor Politics
Q. 11) सामाजिक बुराइयां कौन-कौन सी है ?
उत्तर :-
(i) बाल-विवाह
(ii) दहेज प्रथा
(iii) लिंगभेद
(iv) जातिवाद
(v) भ्रूण हत्या
Q. 12) HIV संक्रमण से बचने के उपाय लिखें :-
उत्तर :-
(i) असुरक्षित यौन संबंध से बचें,निरोध का प्रयोग करें
(ii) सुई लेते समय हमेशा नई सीरीज का ही प्रयोग करें
(iii) दाढ़ी बनाने के लिए हमेशा नए ब्लेड का ही प्रयोग करें
(iv) शरीर में खून चढ़ाने से पहले उस खून की जांच कराएं
Q. 13) पांच आतंकवादी संगठनों के नाम लिखो :-
उत्तर :-
(i) ISIS
(ii) तालिबान
(iii) बोको हरम
(iv) वुदो
(v) वुल्फा
(vi) जैश-ए-मोहम्मद
(vii) अलकायदा
(viii) लश्कर-ए-तैयबा
(ix) हिजबुल मुजाहिद्दिन
(x) तहरीके तालिबान
Q. 14) जीवन जीने ( Life Skills ) के तरीके लिखो ?
उत्तर :-
(i) अच्छे स्वभाव विकसित करें
(ii) जरूरतमंदों की मदद करें
(iii) समय के अनुसार खुद में परिवर्तन
(iv) अनुशासित रहना
(v) दिनचर्या सही रखना
(vi) और कानून का पालन करना
Q. 15) दहेज प्रथा रोकने के उपाय लिखें ?
उत्तर :-
(i) अपनी बेटियों को शिक्षित करें
(ii) उन्हें अच्छा करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करें
(iii) उन्हें स्वतंत्र और जिम्मेदार होना सिखाएं
(iv) समानता का व्यवहार करें
(v) दहेज प्रथा का विरोध करें
(vi) दहेज लेने वह देने वालों को इसके दुष्परिणामों से
अवगत कराएं
(vii) दहेज लेने और देने वालों को हतोत्साहित करें
Q. 16) Full Form लिखें :-
(i) PMAY - प्रधानमंत्री आवास योजना
(ii) PMJJBY - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
(iii) APY - अटल पेंशन योजना
Q. 17) किस समय एनसीसी कैडेट्स नागरिक प्रशासन
( Civil Administration ) की मदद कर सकते
हैं ?
उत्तर :-
(i) आपदा के समय राहत कार्य
(ii) ट्रैफिक कंट्रोल
(iii) युद्ध के समय प्रशासनिक व्यवस्था संभालकर
(iv) बाढ़ भूकंप इत्यादि में राहत कार्य
(v) अफवाहों को फैलने से रोक कर शांति व्यवस्था
स्थापित करना
(vi) परिस्थिति विशेष में स्थानीय प्रशासन की मदद
करना
(vii) सरकारी योजनाओं के प्रति आम जनता को
जागरूक करना
Q. 18) सड़क एवं रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा के क्या उपाय
करते हैं ?
उत्तर :- सड़क यात्रा
(i) जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तमाल करें ।
(ii) Sub-Way का इस्तमाल करें,जो सड़क के नीचे से
बना रहता है ।
(iii) Overhead Bridges का इस्तेमाल करें ।
(iv) Traffic Signals का ध्यान रखें।
(v) सड़क दौड़कर पार न करें ।
रेल यात्रा
(i) रेल यात्रा के दौरान टिकट अवश्य लें ।
(ii) समय से स्टेशन पहुंचे ।
(iii) रेलगाड़ी पूरी तरह रुक जाए तभी चढ़े ।
(iv) बीच रास्ते में उतरने का प्रयास न करें ।
(v) रेलगाड़ी की खिड़की अथवा दरवाजे से शरीर का कोई
अंग बाहर ना निकलें ।
(vi) महिलाओं,बच्चों,बुढो़,दिव्यांगो आदि को सीट दें ।
(vii) यात्रा के दौरान पूरी तरह सतर्क रहें ।
Q. 19) संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :-
(i) आधार :-
(ii) स्टार्ट-अप इंडिया :-
(iii) भीम एप :-
Thanks
Jai Hind 🇮🇳🌹🇮🇳