Introduction to Infantry Weapons & Equipment
( 15 Marks )
Q. 1) 1 Infantry Section में कौन-कौन सा हथियार होता है ?
उत्तर :-
(i) 5.56 mm INSAS Rifle - 07
(ii) 5.56 mm INSAS LMG - 01
(iii) 84 mm RL - 01
(iv) 9 mm Pistol - 01
(v) 9 mm CMG - 01
Q. 2) राइफल की सफाई का सामान लिखें :-
उत्तर :- (i) चिंदी
(ii) पुल्थ्रू
(iii) तेल
(iv) गर्म पानी
(v) दरी
(vi) सूती कपड़ा
(vii) रॉड
(viii) बॉडी ब्रश
Q. 3) स्नैप शूटिंग से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- स्नैप शूटिंग में कैडेट सभी पांचों शॉट फिगर
टारगेट-II पर 25 गज के दूरी से फायर करता है ।
प्रत्येक हिट के लिए 10 अंक दिया जाता हैं । इस
प्रकार अधिकतम अंक 50 होते हैं । इसमें गति की
अपेक्षा सटीक निशाना लगाने का अधिक महत्व
होता है ।
Q. 4) इन्फैंट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले पांच हथियारों का नाम लिखें ।
उत्तर :- (i) 5.56 mm INSAS Rifle
(ii) C.M.G
(iii) L.M.G
(iv) M.M.G
(v) R.L
(vi) 9 mm Pistol
(vii) D.S.R
(viii) 13 mm Mini Filiar Gun
Q. 5) रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-
(a) 7.62 mm SLR की मारक छमता ________ है ।
(b) संगीन के साथ 7.62 mm SLR की लंबाई ______ होती है ।
(c) 7.62 mm SLR का वजन ________ है ।
(d) 7.62 mm SLR का प्रभावी रेंज ________ है ।
(e) 7.62 mm SLR की मैगजीन में राउंड ________भरेे जाते हैं ।
(f) 7.62 mm SLR की ( Caliber ) कुत्तर ______ है ।
(g) 7.62 mm SLR में ________ खांचे होते हैं ।
(h) .22" Rifle मैगज़ीन में भरने वाले अधिकतम राउंड ________ हैं ।
(i) .22 Rifle की Fire की सामान्य दर ________ राउंड प्रति मिनट है ।
(j) 5.56 mm INSAS की Fire की स्थिति ______ और ______ है ।
(k) 7.62 mm LMG की अधिकतम सीमा Bipod पर
______ और Tripod पर _______ है ।
उत्तर:- (a) 1000 मीटर
(b) 1397 mm or 1130 mm
(c) 5.1 Kg
(d) 300 गज
(e) 20 राउंड
(f) 7.62
(g) 6
(h) 10 Rounds
(i) 5 Round/Minute
(j) 60 और 150 राउंड/मिनट
(k) 700 yds और 1000 yds
Q. 6) 7.62 mm SLR के Parts का नाम लिखें ।
उत्तर :-
(i) बैरल
(ii) मैगजीन
(iii) फोर हैंड गार्ड
(iv) पिस्टन ग्रीप
(v) पिस्टन
(vi) ट्रिगर
(vii) ट्रिगर गार्ड
(viii) गैस प्लग
(ix) कैरींग हैंडल
(x) बॉडी कवर
Q. 7) इन्फैंट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले पांच हथियारों का नाम लिखें ।
उत्तर :- (i) 5.56 mm INSAS Rifle
(ii) C.M.G
(iii) L.M.G
(iv) M.M.G
(v) R.L
(vi) 9 mm Pistol
(vii) D.S.R
(viii) 13 mm Mini Filiar Gun
Q. 8) भारतीय सेना के इन्फेंट्री ( पैदल सेना ) बटालियन के दो बटालियन सपोर्ट वेपन ( हथियार ) के नाम लिखें । उत्तर :-
(i) ATGM
(ii) 51 mm Mortar
(iii) 81 mm Mortar
(iv) Rocket Launcher
Thanks
JAI HIND 🇮🇳🌹🇮🇳
Tags:
NCC NOTES