Military History
( 15 Marks )
Q. 1) पांच परमवीर चक्र विजेताओं का नाम लिखो ।
उत्तर :- (i) मेजर ह़ोसियार सिंह
(ii) सुबेदार जोगिंदर सिंह
(iii) लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल
(iv) सुबेदार बाणा सिंह
(v) अब्दुल हमीद
(vi) अल्बर्ट एक्का
(vii) योगेंद्र सिंह यादव
Q. 2) भारतीय सेना के दो फील्ड मार्शल के नाम लिखों । उत्तर :-
(i) सैम मानेकशॉ
(ii) के. एम. करिअप्पा
Q. 3) Optional Questions :-
(i) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :- 21 जून
(ii) फील्ड मार्शल का पद सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया था ?
उत्तर :- जनरल एस. एफ. जे. मानेकशॉ
(iii) परमवीर चक्र से सर्वप्रथम किसे सम्मानित किया गया था ?
उत्तर :- मेजर सोमनाथ शर्मा को
(iv) औरंगजेब के प्रधान सेनापति कौन थे ?
उत्तर :- बैरम खां
(v) हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम किस वर्ष में गिराया गया था ?
उत्तर :- 1945 में
Q. 4) खाली जगह भरें :-
(i) पानीपत की तीसरी लड़ाई ______ में लड़ी गई ।
उत्तर :- 1761 में
(ii) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी _______ में है ।
उत्तर :- खड़कवासला ( पुणे में )
(iii) भारतीय सैन्य अकादमी _______ में है ।
उत्तर :- देहरादून में
(iv) पहली बार भारत ने परमाणु उपकरण को ________ A.D में विस्फोट किया ।
उत्तर :- Army Base Pokharan ( 18th May 1974 )
(v) सेना दिवस _______ को मनाया जाता है ।
उत्तर :- 15 जनवरी को
(vi) द्वितीय विश्व युद्ध _______ में समाप्त हुआ ।
उत्तर :- 1945 में
(vii) भारत में पहली बार लड़ाई में गन पाउडर ______ द्वारा उपयोग किया गया था ।
उत्तर :- बाबर के द्वारा
(viii) 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान ________ भारतीय सेना के प्रमुख थे ।
उत्तर :- सैम मानेकशॉ
(ix) भारतीय सेना का वर्तमान प्रमुख _______ है ।
उत्तर :- जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
(x) 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच _______ समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था ।
उत्तर :- ताशकंद/Taskand
Q. 5) भारत-पाक के बीच 1971 की युद्ध का संक्षिप्त वर्णन करें ?
उत्तर :- ( स्वयं Notes बनाकर याद करें )
Q. 6) 1999 के कारगिल युद्ध के संबंध में संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ?
उत्तर :- ( स्वयं Notes बनाकर याद करें )
Q. 7) फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनी पर 10. लाइन लिखें ।
उत्तर :- ( स्वयं Notes बनाकर याद करें )
Thanks Jai Hind 🇮🇳🌹🇮🇳
Tags:
NCC NOTES