Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.5.56mm INSAS की खुबिया और बेसिक डाटा :

Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
5.56mm INSAS की खुबिया और बेसिक डाटा :

5.56mm INSAS Rifle
5.56mm INSAS

Origin of 5.56mm INSAS Rifle:
INSAS: full form of INSAS- इंडियन स्माल आर्म्स सिस्टम (Indian Small Arms System).ये हथियार का डिजाईन ARDE(आर्मामेंट रेसेराच अन डेवलपमेंट एस्टाब्लिश्मेंट ) के द्वारा तैयार किया गया और इसे सबसे पहले इंडिया स्टेट आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड इछापुर में बनाया जाता था . ये फैक्ट्री वेस्ट बंगाल में स्थापित है. अब ये वेपन समल आर्म्स फैक्ट्री कानपूर तथा ओर्दांस फैक्ट्री त्रिचनापल्ली में भी बनता है ! ये वेपन सबसे पहले भारतीय सेना ने सन 1998 से इस्तेमाल करना सुरु किया और आज ये भारत के केंदीय फोर्सेज और राज्य पुलिस का एक मुख्या हथियार बन के रह गया है .

 

 5.56mm INSAS और AK-47 में समानता( 5.56mm INSAS Vs AK-47 Rifle)
इसका भी डिजाईन AK-47 से प्रभावित है! 5.56 mm INSAS Rifle ki Chal भी AK-47 की तरह गैस ऑपरेशन विथ रोटेटिंग बोल्ट के सिद्धांत पे कम करता है और इसमें भी over-barrel gas cylinder mounting के साथ साथ curved मागज़ीने है.INSAS Rifle performance के लिहाज से काफी कण्ट्रोल फायर करता है जिससे अम्मुनिसं का वेस्टेज उतना नहीं होता है .
 5.56mm INSAS राइफल के चार variants में बना है : What are the variants of INSAS
(i) 5.56mm INSAS standard
(ii) 5.56mm INSAS फोल्डिंग
(iii) 5.56mm INSAS LMG
(iv) 5.56mm KALANTAK
(v) 5.56mm MSMC (Modern Sub Machine Carbine)

Advantages of INSAS rifle

(क ) ये एसएलआर राइफल के तुलना में 25% हल्का और 75% कम रेकोइल देती है.इसलिए
     कैरी करना और फायर करना आसान है!
(ख) इसमें ग्रेन साईट लगा होता है इसलिए इसको सेट करना और कारगर फायर करना आसान है!
(ग) 5.56mm INSAS राइफल और 5.56mm INSAS LMG के चालवाले पुर्जे आपस में एक सामान है इसलिए जरुँत पड़ने पे एक दुसरे के सामान आपस इस्तिमाल किया जा सकता है.
(घ) इसका बेनट बहुउपयोगी है , इससे हम तार भी कट सकते है और भी बहुत से ऑपरेशन के दौरान आनेवाले बाधाओ को दूर करने में उपयोग कर सकते है..
(च) इससे हम सिंगल और ३ राउंड्स का burst फायर कर सकते है!

(छ) इसका मागज़ीने पारदर्शी होता है!

5.56 mm INSAS Rifle ki Chal को डिटेल से मै अपने अगले पोस्ट में बताउंगा 

बेसिक डाटा ऑफ़ 5.56mm INSAS (Basic technical data of INSAS)
SNo
Question& Answer
1.
5.56 mm INSAS राइफल की लम्बाई कितनी होती है? What is the length of 5.56 mm INSAS rifle?
A
(i) फिक्स्ड बट – 945 mm fixed butt- 945 mm
(ii) फोल्डिंग बट – 750 mm folding butt 750 mm
(iii) एक्सटेंडेड बट – 960 mm extended butt- 960 mm
(iv) बेनेट के साथ – 1110 mm with bayonet-1110 mm
2
5.56 mm INSAS राइफल के बैनेट की लम्बाई कितना होता है?What is the length of 5.56 mm INSAS rifle’s bayonet?
A
285 mm
3
5.56 mm INSAS राइफल के बैरेल की लम्बाई कितना होता है? What is the length of 5.56 mm INSAS rifle’s barrel?
A
464 mm
4
5.56 mm INSAS राइफल का वजन कितना होता है? What is the weight of 5.56 mm INSAS rifle?
A
(i) बिना मग्जिन – 4.018 kg without magazine- 4.018 kgs
(ii) खाली मगज़ीन के साथ -4.108 kg with empty magazine- 4.108 kg
(iii) भरी मगज़ीन के साथ – 4.373 kg with filled magazine- 4.373 kgs
5
5.56 mm INSAS राइफल क मागज़ीन का वजन कितना होता है what is the weight of a magazine of 5.56 mm INSAS rifle?
A
90 gm
6
5.56 mm INSAS राइफल बैनेट का वजन कितना होता है?the weight of a bayonet of 5.56 mm INSAS rifle?
A
305 gm
7
भरी मगज़ीन का वजन कितना होता है? What is the weight of filled magazine of 5.56 mm INSAS rifle?
A
355 gm
8
5.56 mm INSAS राइफल की बेनेट किस प्रकार का होता है?Which type of bayonet used in 5.56 mm INSAS rifle?
A
Multipurpose.
9
5.56 mm INSAS राइफल के रेट ऑफ़ फायर कितना होता है? what is the rate of fire of 5.56 mm INSAS rifle?
A
(i) सयिक्लिक रेट – 600 से 650 राउंड्स /मिनट्स cyclic rate- 600 to 650 rounds
(ii) इंटेंस – 150 राउंड्स /मिनट्स intense- 150 rounds/mints
(iii) नार्मल 60 राउंड्स /मिनट्स normal 60 rounds per mints
(iv) कण्ट्रोल ब्रस्ट – 90 राउंड्स /मिनट्स control burst- 90 rounds per mints
10
5.56 mm INSAS राइफल की मजल वेओसिटी कितनी होती है? What is the muzzle velocity of 5.56 mm INSAS rifle?
A
900 meters/second
11
5.56 mm INSAS राइफल की कारगर रेंज कितना होता है? What is the effective range of 5.56 mm INSAS rifle?
A
400 meters
12
5.56 mm INSAS राइफल की सेटिंग्स रेडिउस कितना होता है?What is the sighting radius of 5.56 mm INSAS rifle?
A
470 mm
13
5.56 mm INSAS राइफल में ग्रूव्स की संख्या , पिच और घुमाव कितना होता है ?
A
6 ग्रूव्स, पिच -200 mm और घुमाव -दाहिने की और
14
5.56 mm INSAS राइफल में किस प्रकार की साईट होती है?Which types of sights are used in 5.56 mm INSAS rifle?
A
फ्रंट साईट – पोस्ट टाइप front site- post type
रियर साईट – अप्रेच्रर टाइप back site- aperture type.
15
5.56 mm INSAS राइफल रियर साईट पे कितने रेंज तक लिखे होते है?Which are the ranges marked on 5.56 mm INSAS rifle back sight?
A
200 meter and 400 meters
16
5.56 mm INSAS राइफल की सिधान्त पे कम करता है? 5.56 mm INSAS rifle works on which principle?
A
लॉन्ग स्ट्रोक गैस ऑपरेशन सिस्टम long stroke gas operation system
17
5.56 mm INSAS राइफल से कितने प्रकार के फायर किया जा सकता है?How many type of fire can be made from 5.56 mm INSAS rifle?
A
दो किस्म की – सिंगल शॉट, तिन राउंड्स ब्रस्ट two types- single shot and 3 rounds burst
18
5.56 mm INSAS राइफल में कितने किस्म के अमुनिसन फायर किया जाता है? How many type of ammunitions used in 5.56 mm INSAS rifle?
A
चार तरह के
(i) बाल राउंड्स (Ball Rounds)(ii) ट्रेसर राउंड Tracer Rounds
(iii) ब्लांक राउंड्स Blank rounds (iv) HD राउंड्स HD Rounds
19
5.56 mm INSAS राइफल के मजल अटैचमेंट कौन दो कम करते है ?What is the use of 5.56 mm INSAS rifle’s muzzle attachment?
A
फ़्लैश एलिमिनाटर और ग्रनेड प्रोजेक्टर flash eliminator and grenade Projector
20
5.56 mm INSAS राइफल के गैस रेगुलेटर में कितने पोजीशन होते है?What is the position of 5.56 mm INSAS rifle’s gas regulator?
A
दो पोजीसन – लो और हाई two position- Low and High
21
5.56 mm INSAS राइफल के साथ कौन कौन से सामग्री दी गयी है?What are the accessories comes with 5.56 mm INSAS rifle?
A
(i) स्लिंग (Sling)
(ii) ब्लैक फायरिंग अटैचमेंट (BFA)(Black firing attachment)
(iii) मजल कवर (Muzzle Cover)
(iv) बैनेट (Bayonet)
(v) पैसिव नाईट साईट ओप्सनल Passive Night sight optional
(vi) दे लाइट टेलेस्कोप Day light telescope
22 
5.56 mm INSAS राइफल की बिनेट को किस किस कम में इस्तेमाल किया जा सकता है?
The bayonet of 5.56 mm INSAS rifle can be used for what purpose?
A
(i) चाकू (Knife) (ii) वायर कटर Wire cutter (iii) स्क्रू ड्राईवर (Screw driver)
(iv) हैमर (hammer)(v) आरी Hacksaw Blade (vi) बोतल ओपनर bottle opener
23
5.56 mm INSAS राइफल के अमुनिसन का पूरा नाम क्या है? What is the full name of 5.56 mm INSAS rifle’s ammunition?
A
5.56 x 45 mm SS 109 स्पेशल 5.56mm x 45mm SS 109 Special
या or
5.56 x 45 mm इंसास मार्क –I 5.56 x 45mm INSAS Mk-I
24
5.56 mm INSAS राइफल की मग्जिन में कितने राउंड्स आते है?What is the round capacity of a magazine of 5.56 mm INSAS rifle?

20 राउंड्स (20 rounds)
25
5.56 mm INSAS राइफल में मैकेनिकल सेफ्टी क्या है ? What is mechanical safety in 5.56 mm INSAS rifle?
A
लॉक, अनलॉक, सेफ्टी सियर ( Lock, unlock, Safety sear)
26
5.56 mm INSAS राइफल की एप्लाइड सेफ्टी क्या है? What is the applied safety in 5.56 mm INSAS rifle?
A
चेंज लीवर ! Change lever
27
INSAS राइफल की ब्रिज ब्लाक की लॉकिंग किस सिस्टम पर आधारित है ?
A
रोटेटिंग बोल्ट
28
INSAS राइफल की फायरिंग पिन किस तरह की है ?
A
फ्लोटिंग है
29
इंसास राइफल की मागज़ीने की मटेरियल की बनी होती है ?
A
ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक की बनी होती है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने