National Integration
1. NCC कैडेट का राष्ट्र निर्माण में क्या भूमिका है ?
उत्तर :-
(i) राष्ट्रीय एकता बनाए रखना
(ii) गरीबी उन्मूलन
(iii) सड़क निर्माण
(iv) उच्च शिक्षा
(v) भ्रष्टाचार एवं बुराइयों को हतोत्साहित करना
(vi) पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करना
(vii) मानव संसाधन विकास
2. भारत के पांच धर्मों के नाम लिखें :-
उत्तर :- (i) हिंदू
(ii) मुस्लिम
(iii) सिख
(iv) इसाई
(v) बौद्ध
(vi) जैन
3. राष्ट्रीय एकता की समस्याएं और प्रमुख चुनौतियां क्या है उत्तर :- (i) जातिवाद
(ii) भाषाई कट्टरता
(iii) सांप्रदायिकता
(iv) क्षेत्रवाद
(v) समाजिक भेदभाव
(vi) आर्थिक असमानता
(vii) लिंगात्मक भेदभाव
4. सही / गलत लिखें :-
(i) गोदावरी नदी का उद्गम महाराष्ट्र में है ?
उत्तर :- ( सही )
(ii) रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है ?
उत्तर :- ( सही )
(iii) गुरु नानक सिख धर्म के अंतिम गुरु थे ?
उत्तर :- ( गलत )
(iv) कोलार स्वर्ण क्षेत्र मध्य प्रदेश में है ?
उत्तर :- ( ग़लत ) कर्नाटक में
(v) चिनार पक्षी का नाम है ?
उत्तर :- ( गलत ) झील है
5. खाली जगह भरें :-
(i) आंध्र प्रदेश का लोक नृत्य ________ है ?
उत्तर :- कुंचिपूड़ी
(ii) बौद्ध कि पूजा की जगह ________ है ?
उत्तर :- विहार
(iii) दिन-ए-इलाही धर्म की स्थापना ________ ने की थी l
उत्तर :- अकबर ने
(iv) केरल की राजधानी ________ है ?
उत्तर :- तिरुवनंतपुरम
(v) भारतीय संविधान ________ में अपनाया गया था ?
उत्तर :- 26th November 1949
6. राष्ट्रीय एकता हासिल करने के क्या उपाय है ?
उत्तर :- (i) शिक्षा
(ii) आर्थिक विकास
(iii) सांस्कृतिक एकीकरण
(iv) राष्ट्रीय भाषा
(v) समाजिक एकता
(vi) राजनैतिक एकीकरण
(vii) धर्मनिरपेक्षता का प्रचार
7. खाली स्थान भरें :-
(i) राष्ट्रीय पक्षी ________ है ।
उत्तर :- मोर
(ii) राष्ट्रीय पशु ________ है ।
उत्तर :- बाघ
(iii) राष्ट्रीय प्रतीक ________ है ।
उत्तर :- अशोक स्तंभ
(iv) राष्ट्रीय भाषा ________ है ।
उत्तर :- हिंदी
(v) राष्ट्रीय ध्वज ________ है ।
उत्तर :- तिरंगा
8. सही या गलत लिखें :-
(i) नमामि गंगे गंगा नदी में नौकायन है ?
उत्तर :- ( गलत )
(ii) राष्ट्र ध्वज का नारंगी रंग शक्ति और साहस का प्रतीक है
उत्तर :- ( सही )
(iii) खुजराहो कर्नाटक राज्य में स्थित है ?
उत्तर :- ( गलत ) मध्य प्रदेश में
(iv) महावीर चक्र भारत में सर्वोत्तम शौर्य पदक है ?
उत्तर :- ( गलत ) परमवीर चक्र
(v) परमवीर चक्र कारगिल का हिस्सा है ?
उत्तर :- ( सही )
9. मिलान करें :-
(i) सेवन सिस्टर्स (a) लोकनायक
(ii) गुलमर्ग (b) कर्नाटक राज्य
(iii) महावीर (c) वैशाली
(iv) कोलार सोने की खान (d) जम्मू और कश्मीर
(v) जयप्रकाश (e) मेघालय
उत्तर :- (i) -------- (e)
(ii) -------- (d)
(iii) -------- (c)
(iv) -------- (b)
(v) -------- (a)
10. राष्ट्रीय एकता को जागरुक करने में आने वाले 5
मुश्किलों को लिखें ?
उत्तर :- (i) जातिवाद
(ii) भाषाई कट्टरता
(iii) सांप्रदायिकता
(iv) क्षेत्रवाद
(v) सामाजिक विषमता
(vi) आर्थिक असमानता
11. भारत के चार संघ राज्य क्षेत्रों ( Territories ) का
नाम लिखें :-
उत्तर :- (i) अंडमान और निकोबार दीप समूह
(ii) चंडीगढ
(iii) दादर नगर हवेली और दमन दीव
(iv) देल्ही
(v) जम्मू कश्मीर
(vi) लद्दाख
(vii) पुड्डूचेरी
(viii) लक्ष्यद्विप
12. दहेज प्रथा रोकने के उपाय बताएं ?
उत्तर :-
(i) अपनी बेटियों को शिक्षित करें
(ii) उन्हें अच्छा कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करें
(iii) उन्हें स्वतंत्र और जिम्मेदार होना सिखाएं
(iv) उनके साथ समानता का व्यवहार करें
(v) दहेज देने और लेने वालों को हतोत्साहित करें
(vi) दहेज का जमकर विरोध करें
(vii) दहेज देने और लेने वाले को इसके दुष्परिणामों से
अवगत कराएं
13. भारत में राष्ट्रीय एकता की क्या आवश्यकता है ?
उत्तर :- इस समय भारत में राष्ट्रीय एकता की समस्या गंभीर
रूप लेती जा रही है :-
आज लोग जाति धर्म समुदाय तथा भाषा के आधार
पर अपने स्वार्थ के लिए देश को छोटे-छोटे प्रांतों
टुकड़ों में बांटना चाहते हैं , धीरे-धीरे एकता की
भावना लुप्त हो रही है और जातीयता,प्रांतीय तथा
सांप्रदायिक तत्व ऊपर आते दिख रहे हैं , देश का
अस्तित्व खतरे में उलझता दिख रहा है इसलिए
भारत में राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता है
14. राष्ट्रीय एकता से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :-
(i) भारत विभिन्न धर्मों,जातियों,संप्रदायों और संस्कृतियों
का समूह है
(ii) जितनी भाषाएं,रीति-रिवाज,धर्म तथा जातीयां भारत
में मिलेंगी,उतनी संभवत संसार के किसी देश में नहीं
(iii) हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई,पारसी,जैन,बौद्ध आदि
हमारे देश में निवास करते हैं
(iv) इतनी विविधता के बावजूद भी हमारा देश एक राष्ट्र
है,एक शक्ति है
(v) यहां के निवासी राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित है
15. देश के ( उत्तर,पूर्व,पश्चिम,दक्षिण और मध्य )
के प्रत्येक क्षेत्र से प्रमुख नदी का नाम लिखें ?
उत्तर :- उत्तर में - झेलम,चिनार,रावी,सतलुज और व्यास
पूर्व में - महानदी,गोदावरी,कृष्णा,कावेरी,पैनर
पश्चिम में - नर्मदा,ताप्ती,साबरमती और लूणी
दक्षिण में - भुसी,कृष्णा,शिप्रा और ताप्ती
मध्य में - यमुना,घागरा,गंडक,गोमती और गंगा
Thanks
Jai Hind 🇮🇳🌹🇮🇳