DETAILS ABOUT 7.62 SLR RRIFILE

7.62mm एसएलआर पैदल सेना का एक बहुत ही उत्तम और कारगर हथियार है ये पैदल सेना के जवानों को एक जातीय हथियार के तौर पे दी जाती है! यह एक सेमी आटोमेटिक और गैस से चलने और खुद लोड होने वाला हथियार है जिससे कम समयमे ज्यादा तदाद में गोली डाली जा सकती है!
एसएलआर की उत्पत्ति (SLR ki utpati) : 
बेल्जियम के डी जे सेवे (DJ Saive) नामक व्यक्ति ने दुसरे विश्व युद्ध के उपरांत Rasf En-Field England में एक सेमी आटोमेटिक राइफल का निर्माण किया जिसे ABL(आर्म बेल्गिकुए लेग्रे ) या SAFN (SAIVE AUTOMATIQUE FN) कहा जाता है ! इसे ABL या SAFN राइफल का एक विकशित रूप है जिसे फन कंपनी ने बनायीं जिसमे पहले 7.92mm ammunition का प्रयोग किया! इसके बाद इसमें और सुधार किया और उसके बट और ट्रिगर में बहुत बदलाव किया गया और उसमे अमेरिकन ammunition 7.62mm इस्तेमाल और इसका नया नाम FAL(Fusil Automatic Legere) इस हथियार से बाद में एसएलआर का उत्पत्ति हुई जिसे इंडिया ने सं 1965 में सर्व प्रथम बनाया
एसएलआर की कुछ मुख्य मुख्य डाटा(SLR ka Basic Data) :
1. SLR की लम्बाई?(what is the length of 7.62mm SLR?)?
 Small Butt: 44.35 inches(1126.5mm)
Medium Butt: 44.85 inch(1139.2mm)
Long Butt: 45.35 inches(1151.9 mm)
2. भरी मग्जिन का वजन what is the weight of filled magazine?
Ans. 1 lbs 9 ounce

3.SLR के बेनेट लम्बाई what is the length of SLR bonnet?
Ans:10 inches (22.5mm)
जरुर पढ़े: फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया? 
4. SLR का साईट रेडियस what is the radius of SLR?
Ans:21.77 inch(55.3cm)

5.SLR का वजन: what is the weight of SLR?
Ans:9 lbs 11 ounce 

6. खाली मग्जिन का वजन what is the weight of empty magazine?
Ans:9 ounce

7. भरी मग्जिन के साथ राइफलका वजन weight of loaded 7.62 mm rifle with a filled magazine?
Ans: 11 lbs 04 ounce

8. बेनेट और भरी हुई मग्जिन के साथ एसएलआर का वजन weight of loaded 7.62 mm rifle with filled magazine and bonnet.?
Ans: 11 lbs 14 ounce

9. एसएलआर के बैरेल की लम्बाई What is the length of SLR Barrel?
Ans:11 inches(533.4mm)

जरुर पढ़े: 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
10. एसएलआर बैरेल में कुल ग्रूज How many grooves are in SLR?
Ans:6 grooves

11. एसएलआर के बैरेल की ग्रूज की घुमाव Turn of SLR barrel grooves?
Ans: Right-hand side

12. ग्रूज का घुमाव कितने दुरी पर पूरा होता है.?
Ans:12 inch
13. बैरेल के अंदर ग्रूज कितने चक्कर में घुमाव पूरा करता है?
Ans:1.75 turns
जरुर पढ़े : 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
14. लैंड एवं ग्रूज में क्या फर्क है?difference between land & Grooves?
Ans:बैरल में कटाव वाले हिस्से को ग्रूव्स एवं दो ग्रूव्स के बिच उठे हुवे भाग को लैंड कहते है.
15. एसएलआर की muzzle वेलोसिटी क्या ह ै?Muzzle velocity of SLR?
Ans:2700 feet(+30 feet)/second



16.बैरल की लम्बाई फ़्लैश hider के साथ कितनी है?length of the barrel with flash hider?
Ans.Approx 24.25 inches(616mm)

17. एसएलआर का फ़्लैश hider की लम्बाई कितनी है ?length of SLR’s flash hider?
Ans.3.25 inches(82.55mm)
18. फ़्लैश हाईडर में कितने कटाव होते है How many cuts in the flash hider?
Ans:L1A1- 5 and 1A1- 3
19. एसएलआर का पूरा नाम क्या है?Full name of SLR?
Ans:7.62 Self Loading Rifle 1A1

20.एसएलआर का का कलिबेर कितना है?Calibre of SLR?
Ans:7.62mm
21.एसएलआर मग्जिन में कितना राउंड भरा जाता है?How many rounds can be filled in SLR Magazine?
Ans:20 rounds
22.एसएलआर के मग्जिन में रेतीले इलाके में राउंड भरे?
Ans:15 rounds
23.एसएलआर की फायर करने का गति कितनी है? What is the Rate of fire of SLR?
Ans: Nominal rounds- 5 rounds/minute
         Rapid fire rate: 20 to 30 rounds/minute 



24. एसएलआर के बैक साईट पे कितना से कितना रेंज है? SLR back site range?
Ans:200 yards to 600 yards

25.SLR किस उसूल पे कम करता है?SLR works on which principle?

Ans: Short stroke piston operated gas operation system

26. राइफल का कारगर रेंज कितना होता है?what is the effective range of SLR?

Ans:300 yar
Baynet loaded 7.62mm SLR
Baynet loaded 7.62mm SLR
खुबिया (Characteristic 7.62 mm SLR ):


  • यह पुलिस या इन्फेंट्री के जवान का एक जातीय हथियार है और बहुत कारगर हथियार है !
  • ये हल्का और छोटा है जिसे आसानी से camofalouge किया जा सकता है !
  • छोटे हथियार के हिसाब से इसका कारगर रेंज बहुत ही कारगर है !
  • एक अच्छा फायररर एक मिनट में 60 गोलिया फायर कर सकता है !
  • इसे ठंढा करने के लिए कोई दूसरा मैकेनिज्म की जरुरत नहीं है ये खुद के पैदा किये हुवे गैस से चलता है और वातावरण में उपस्थित हवा से ठंढा होता है !
  • फ्लैट tracjectory वेपन होने के कारन इससे ग्राज़िंग फायर बहुत कारगर किया जा सकता है.
  • सैंड ग्रूवेस होने के कारण इससे रेतीले और गर्दिले इलाको में भी आसानी से फायर किया जा सकता है !
  • आर्कटिक ट्रिगर होने के कारन हम ग्लव्स पहन कर भी फायर कर सकते है !
  • मगज़ीन में गोलियों की तैदाद कभी अच्छी खासी  है !
  • मेच्निज्म अस्सं होने के  कारन एक फायर र  इसमें पड़ने वाले रोको को आसानी से दूर कर सकता है !
  • इसमें तुबेलौन्चेर(Tube luncher) फिट कर के  granade भी फायर किया जा सकता है !
  • एक जवान इसे खुद जीरो कर सकता है !
  • बेनेट लगाकर इसे CQB(Close Quarter Battle)के लडाई में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.


7.62 mm SLR की खामिया (Limitation of 7.62 mm SLR  )

  • फ्लैट tracjectory होने के कारन डेड ग्राउंड में छुपे हुवे दुश्मनों पे करार फायर नहीं कर सकते है !
  • सेल्फ लोडिंग होने के कारण इसमें रोके काफी पड़ती है !
  • सेमी आटोमेटिक वेपन है इसलिए इसको कारगर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए जवान को अच्छी ट्रेनिंग देने की जरुरत होती है नहीं तो ammunition की wastage हो सकता है !

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने