7.62mm एलेमजी का बेसिक डाटा और एलेमजी कि निरिक्षण करने का तरी
इस पोस्ट में हम एलेमजी के बेसिक डाटा और हैंडलिंग के समय सुरक्षा(LMG ke basic data aur 7.62mm LMG ko nirikshan ka tarika) सम्बंधित बाते !
सभी हथियार को हम जब कभी भी इस्तेमाल करनेके पहले सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरिक्षण की करवाई की जाती है ताकि की हथियार के अन्दर कोई त्रुटी हो उसे पहले ही जन लिया जा ताकि ऑपरेशन के दौरान होने वाले दुर्घटनाओ को रोके जाये !
इस पोस्ट के पहले हिस्से में हम एलेमजी के के कुछ टेक्निकल डाटा के बारे में जाकारी शेयर करेंगे तथा लास्ट हिस्से में एलेमजी को निरिक्षण करने का तरीका क्याहाई उसके बार में जानकारी शेयर करेंगे !
एलेमजी एक आसान हथियार है ! इस लिए इसकी हैंडलिंग में भी एक जवान को माहिर होना चाहिए की ओ इस हथियार को उतनी ही आसानी के साथ हैंडल कर सके !ये हथियार आसान है लेकिंग इस हथियार को बार बार नाह खोलना चाहिए नहीं तो पुरजो को नुकशान पहुचने का आसार रहता है !
एलेमजी की विशेषताए(LMG ki visheshtaye) :एलेमजी एक गैस से चलने वाला , हवा से टांडा होने वाला मगज़ीन से फीड होने वाला और कंधे से काबू पाकर फायर जाने वाला हथियार है ! इस में रोके बहुत ही कम पड़ती है ! अगर कोई पड़ती भी है तो उसका कारन ज्यादा गन्दा अमुनिसन ,और ख़राब मैगज़ीन की वजह से !
एलेमजी की टेक्निकल बाते(LMG ki technical data) :
कुतुर कैलिबर(Caliber) : 7.62mm
मजल वेलोसिटी(Muzzle Velocity) : 2700 फीट /सेकंड
वजन(Weight) : 9.2kg
बरेल के साथ लम्बाई(Barrel ke sath ki lambai) : 1130 mm
बरेल की लम्बाई(Barrel ki lambai) : 621mm
साइकिल रेट ऑफ़ फायर(Cycle rate of fire):450-500 राउंड्स /मिनट
खली मैगज़ीन का वज़न(Empty magzine ka wajan) :395.89 ग्राम
भरी मैगज़ीन का वजन(bhari magzine ka wajan) : 1.106 किलोग्राम
जरुर पढ़े : हरकती टारगेट पर पॉइंट ऑफ़ एम सेट करना !
निरीक्षण की करवाई करने का तरीका(LMG ka nirikshan karne ka tarika) : यह एक आटोमेटिक वेपन है इसलिए इसको हैंडल करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए नहीं तो इससे खतरा दुर्घटना होने की काफी संभावना होती है ! इसलिए इसकी की हैंडलिंग की प्रैक्टिस / ट्रेनिंग पे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए ! इससे सम्बंधित सुरक्षा कुछ बाते इस प्रकार है :
किसी और हथियार के तरह इस को भी जब कभी भी इस्तेमाल करने से पहले निरिक्षण की करवाई जरुर करनी चाहिए !
एलेमजी हथियार की निरिक्षण करने का ड्रिल इस प्रकार है !सबसे पहले एलेमजी के पीछे लाइन बन ! निलिंग पोजीशन अख्तियार कर निरिक्षण की करवाई स्टेप वाइज स्टेप इस प्रकार की जाती है !
यकीन करो की एलेमजी के ऊपर कोई मैगज़ीन नहीं है !
मैगज़ीन ओपनिंग कवर को खोलो
दाहिने हाथ से , कोच्किंग हैंडल को पीछे खचते हुए एलेमजी को कॉक करो और फिर कोच्किंग हैंडल को आगे जाने दे ! बाएँ हाथ से इजेक्शन ओपनिंग कवर खोलो !
यकीन करो की चैम्बर में कोई राउंड नहीं है और बॉडी में कोई रुकावट नहीं है !
चंगे लीवर का "A" या "R" पर करे ! ट्रिगर दबाव !
दाहिने हाथ से मैगज़ीन ओपनिंग कवर का और बाएँ हाथ से इजेक्शन ओपनिंग कवर को बंद करे !
Tags:
एनसीसी कैडेट्स एग्जाम