84 एमएम रॉकेट लांचर

84 mm राकेट लांचर एक आर्म्ड फ़ोर्स के काफी अहम् हथियार है इस लिए यह जरुरी है की इसकी बेसिक टेक्निकल डाटा की जानकारी सभी जवानों को होनी चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पे इसको इस्तेमाल किआ जा सके !
इस पोस्ट में हम 84 mm राकेट लांचर के निम्न बातो के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे :
84 mm राकेट लांचर के विशेषताए(84 mm rocket launcher ke visheshtaye) 
84 mm राकेट लांचर के बेसिक टेक्निकल डाटा (84 mm rocket launcher ke basic technical data)
84 mm राकेट लांचर के मुख्य मुख्य पार्ट्स का नाम (84 mm rocket launcher ke mukhy mukhy parts ke naam)
जरुर पढ़े :51 mm मोर्टार तथा इसके डायल साईट के बेसिक टेक्निकल जानकारी

1. 84 mm राकेट लांचर के विशेषताए(84 mm rocket launcher ke visheshtaye) :राकेट लांचर की कुछ निम्नलिखित विशेषताए है ! 
यह स्वीडन का बना हुवा हथियार है 
इसे टैंक के खिलाफ प्लाटून का बेहतरीन हथियार है 
यह एंटी टैंक , एंटी पर्सनल , सभी प्रकार की आर्म्ड गाड़ियों , लोडिंग क्राफ्ट , कंक्रीट बंकर के अलावा दिन के वक्त धुवा तथा रात के वक्त रौशनी देने का काम में लाया जाता है !
यह ब्रिज लोडेड है बहार का धक्का नहीं लगता है !
बनावट में सदा तथा इस्तेमाल के कारगर है !
इसमें फायरिंग मैकेनिज्म दाहिने और शिस्त लेने के सभी साईट बैरल के बाएं की तरफ है !
जरुर पढ़े :51mm मोर्टार को खोलना जोड़ना और उसके पार्ट्स के नाम

2. 84 mm राकेट लांचर के बेसिक टेक्निकल डाटा (84 mm rocket launcher ke basic technical data):

(a) बेसिक टेक्निकल डाटा 
 84 mm राकेट लांचर का कैलिबर : 84 mm 
 84 mm राकेट लांचर का लम्बाई : 1130 mm 
 84 mm राकेट लांचर का बैरल की लम्बाई : 856 mm 
 84 mm राकेट लांचर का साईटिंग रेडियस : 296 mm 
 84 mm राकेट लांचर में ग्रूज : 24 
 84 mm राकेट लांचर के वेंचुरी की लम्बाई : 274 mm 
 84 mm राकेट लांचर का घुमाव: 602 mm एक चक्कर में 
 84 mm राकेट लांचर का टार L का वजन : 14.2 kg 
 84 mm राकेट लांचर के माउंट का वजन : 0.8 ग्राम 
 84 mm राकेट लांचर का फायर का रफ़्तार : 6 राउंड पर मिनट 
 84 mm राकेट लांचर का कम करने का सिद्धांत: ब्रिज लोडेड प्रीकौसन फायर रीकोइललेस 
 84 mm राकेट लांचर का टेलीस्कोपिक साईट का वजन : 1.1 kg 
जरुर पढ़े : स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा

(b) अधिकतम रेंज 
हिट कड़े टारगेट पर -500 मीटर 
हरकती टारगेट पर -400 मीटर 
HE राउंड - 1000 मीटर 
स्मोक राउंड-1300 मीटर 
एलिमी नाटिंग राउंड :2100 मीटर 
3. 84 mm राकेट लांचर के मुख्य मुख्य पार्ट्स का नाम (84 mm rocket launcher ke parts ka naam) 

81 mm राकेट लांचर के पार्ट्स का नाम 
81 mm राकेट लांचर के पार्ट्स का नाम 

बैरल 
साईट 
फेस पैड 
शोल्डर पैड
वेंचुरी स्ट्राप
वेंचुरी 
फ्रंट ग्रिप 
फ्रिंग ग्रिप 
कोक्किंग लीवर 
फायरिंग मैकेनिज्म 
माउंट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने