For A,B & C Certificate NCC Exams 2021-22
Drill
( 10 Marks )
Q. 1) ड्रिल किसे कहते हैं ?
उत्तर :- किसी भी कार्यवाही (Procedure) को उचित
तरीके से करने की कारवाई को ड्रिल कहते हैं।
Q. 2) ड्रिल का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर :- (i) टर्न आउट और बियरिंग ठिक करना
(ii) टीम भावना का विकास करना
(iii) नेतृत्व की भावना जागृत करना
(iv) अनुशासन की भावना का विकास करना
(v) कैडेट्स में देशप्रेम की भावना और मिलजुल
कर कार्य करने की क्षमता का विकास करना
Q. 3) खाली जगह भरें :-
(i) तेज चाल में एक मिनट में कदम की संख्या _______
होती है ।
उत्तर :- (i) 120 कदम/मिनट
(ii) धीमी चाल में 1 मिनट में कदम की संख्या _______
होती है ।
उत्तर :- (ii) 70 कदम/मिनट
(iii) राष्ट्रपति के सम्मान के लिए कैडेटों की संख्या _______
होती है ।
उत्तर :- (iii) 150 कैडेट्स
(iv) ड्रिल _______ वर्ष से शुरू हुआ ।
उत्तर :- (iv) 1666 में
(v) मार्चिंग करते हुए पीछे मुड़ शब्द की कमान ______ पैर
पर दिया जाता है ।
उत्तर :- (v) बाएं पैर पर
(vi) राष्ट्रपति को ______ और ______ मुख्यमंत्री को
अधिकृत है ।
उत्तर :- (vi) राष्ट्रीय सैल्यूट और जनरल सैल्यूट
Q. 4) वर्ड ऑफ कमांड कि क्या विशेषताएं है ?
उत्तर :- (i) जोर से और साफ-साफ बोला जाय
(ii) साधारण तथा ऊंचे आवाज में बोलें
(iii) लम्बा फैलाकर,शिघ्र बोलें
(iv) दो भागों के बोलने के बीच कुछ अंतर हो
Q. 5) रैंक और फाइल में क्या अंतर है ?
उत्तर :-
रैंक - इसमें कैडेट्स एक सीधी लाइन में साइड बाई साइट
खड़े होते हैं ।
फाईल - इसमें कैडेट्स सीधी लाइन में सामने से कवर करते
हुए एक दूसरे के पीछे खड़े होते हैं ।
Q. 6) आप लाइन तोड़ से क्या समझते हैं ?
उत्तर :- इस आदेश के मिलने पर दाहिने मुड़े और लाइन
तोड़े । इस आदेश पर सैल्यूट नहीं दिया जाता है ,
कैडेट ग्राउंड में ही रहते हैं । यह परेड का अंत न ।
होकर एक विराम की अवस्था है ।
Q. 7) विसर्जन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- इस आदेश पर दाएं मुड़े सेल्यूट करें ( यदि कोई
अधिकारी हो तो ) थोड़े विराम के बाद तेज चाल से
ग्राउंड से बाहर जाएं । यह परेड को अंत करने का
आदेश है ।
8. खाली जगह भरें :-
(i) राष्ट्रीय सेल्यूट _______ को लागू है ।
उत्तर :- राष्ट्रपति,राज्यपाल और झंडे को
(ii) क्वार्टर गार्ड पर _______ गार्ड खड़ा होते हैं ।
उत्तर :- 8
(iii) जनरल सलामी ______ को और ऊपर रैंक को दिया
जाता है ।
उत्तर :- मेजर जनरल
(iv) समीक्षा क्रम में ______ कदम चलना होता है ।
उत्तर :- 14 कदम
(v) कमांड पद ______ और _____ भागों में बांटा गया है
उत्तर :- चेतावनी और कार्यवाही
(vi) पीछे मुड़ में ______ तरफ से मुड़ा जाता है ।
उत्तर :- दाहिने तरफ से
(vii) विश्राम अवस्था में बाएं हथेली दाहिने हथेली के
______ में होता है ।
उत्तर :- नीचे में
(viii) तेज चाल के दौरान दाहिने सैल्यूट का आदेश
______ पैर पर होता है ।
उत्तर :- बाएं पैर पर
(ix) विश्राम अवस्था में दोनों एड़ियों के बीच की दूरी
______ होती है ।
उत्तर :- 12 इंच/30 सेंटीमीटर
9. सही या गलत लिखें :-
(i) सावधान पोजीशन में एड़ियों के बीच की दूरी 30 इंच
होता है ।
उत्तर :- ग़लत ( एड़ियां सटी होती है )
(ii) ड्रिल के दौरान कैडेट को 100 मीटर सामने देखना
चाहिए ।
उत्तर :- सही
(iii) वर्ड ऑफ कमांड विश्राम स्थिति में दी जाती है ।
उत्तर :- ग़लत ( सावधान स्थिति में )
(iv) ड्रिल तीन प्रकार के होते हैं ।
उत्तर :- ग़लत ( 2 प्रकार के )
(v) जेसीओ को बट सैल्यूट दिया जाता है ।
उत्तर :- सही
10. कौन से गणमान्य व्यक्तियों को राष्ट्रीय सलामी दिया
जाता है ?
उत्तर :- राष्ट्रपति और राज्यपाल को
11. ड्रेसिंग के लिए आदेश शब्द क्या है ?
उत्तर :- सज
12. सही/गलत लिखें :-
(i) भूमि शस्त्र में राइफल की मैगजीन की सही दिशा
दाहिने होती है ।
उत्तर :- सही
(ii) सावधान में दोनों पांवों के बीच का कोण 30 डिग्री
होता है ।
उत्तर :- सही
(iii) दाहिने सज पर 12 इंच का कदम आगे लिया जाता है
उत्तर :- सही
(iv) विश्राम अवस्था में कमर से ऊपर वाला भाग हिला
सकते हैं ।
उत्तर :- गलत ( आराम से की स्थिति में )
(v) सज के आदेश पर दाहिना दर्शक बाईं ओर देखता है
उत्तर :- सही
(vi) जब 6 कैडेट से कम होते हैं,तो स्क्वाड को सिंगल रैंक
में फॉर्म-अप कर सकते हैं ।
उत्तर :- सही
(vii) दाहिने सैल्यूट का आदेश दाहिने पैर पर दिया जाता है
उत्तर :- ग़लत ( बाएं पैर पर )
(viii) लाइन तोड़ के आदेश का अर्थ है कि परेड समाप्त हो
गया है ।
उत्तर :- गलत ( थोड़ी देर का विश्राम )
(ix) राइफल के साथ परेड पर आने पर राइफल को तोल
शस्त्र में लाया जाता है ।
उत्तर :- सही
(x) आराम से का आदेश उस समय दिया जाता है जब
सक्वाड विश्राम अवस्था में हो ।
उत्तर :- सही
13. Optional Questions :-
(i) ड्रिल की शुरुआत कहां से हुई ?
उत्तर :- जर्मनी से
(ii) निकट लाईन चल की कार्यवाही की जाती है :-
उत्तर :- निरीक्षण के बाद और मार्च पास्ट से पहले
(iii) SW 1 मिनट में कितना कदम चलती है :-
उत्तर :- 110 कदम
(iv) पीछे मुड़ के कारवाई पर कितना डिग्री मुड़ा जाता है ?
उत्तर :- 180 डिग्री
(v) थोड़े समय के ब्रेक के बाद दोबारा फॉलिंग करने के
लिए आर्डर ऑफ कमांड दिया जाता है ?
उत्तर :- लाइनतोड़
(vi) धीरे चल में कदम की रफ्तार/मिनट होती है ।
उत्तर :- 70 कदम/मिनट
14. सैल्यूट कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर :- 3 प्रकार का
(i) सामने का
(ii) बाएं को
(iii) दाहिने को
15. वर्ड ऑफ कमांड कितने प्रकार का होता है और
कौन-कौन ?
उत्तर :- दो प्रकार का
(i) चेतावनी
(ii) कार्यवाही
16. धीरे चल में पांव कितने इंच निकलता है :-
उत्तर :- 30 इंच
17. तेज चाल में 2 कैडेट्स के बीच की दूरी कितनी होती है उत्तर :- 45 इंच
18. वर्ड ऑफ कमांड में थम किस पैर पर दिया जाता है-
उत्तर :- बाएं पैर पर
19. ड्रिल के लिए ध्यान में रखने वाली बातें :-
उत्तर :-
(i) वर्दी साफ-सुथरी,कलफ लगी और इस्तरी की हुई
होनी चाहिए
(ii) कमीज व पैंट सही प्रकार सिले हुए और बटन लगे हो
(iii) वर्दी न तो अधिक ढीली और ना ही अधिक चुस्त हो
(iv) जूते अच्छी तरह पॉलिश किए हुए और फिते बंधे हो
(v) पैंट में बेल्ट ठीक से बंधे होने चाहिए
(vi) बाल छोटे कटे हुए और साफ-सुथरे हो
(vii) दाढ़ी सही से कटी होनी चाहिए
(viii) सिर पर टोपी सही ढंग से लगी होनी चाहिए
20. ड्रिल कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर :- दो प्रकार का
(i) Open Drill :- यह लड़ाई के दौरान किया जाता है
(ii) Close Drill :- यह शांति काल के दौरान किसी
निश्चित स्थान पर और जवानों की
सिखलाई के लिए किया जाता है ।
21. But Salute किसे लागू है ?
उत्तर :- नायक सूबेदार से लेकर कैप्टन साहब तक
( 1 🌟 से लेकर 3 🌟 तक )
22. ड्रिल की पांच बुरी आदतें लिखें :-
उत्तर :-
(i) पाव घसीट कर चलना
(ii) बूट में उंगलियों को हिलाना
(iii) एडी़ओ का टकराना
(iv) घुटना मोड़ कर चलना
(v) होठ सिकुड़ना
(vi) आंख का घूमना
(vii) बाल बड़ा होना
(viii) दाढ़ी बड़ी होनी
23. सही या गलत लिखें :-
(i) भूमि शास्त्र में राइफल की मैगजीन की सही दिशा
दाहिने होती है ?
उत्तर :- सही
(ii) सावधान में दोनों पैरों के बीच का कोण 30 डिग्री
होता है ?
उत्तर :- सही
(iii) दाहिने सज पर 12 इंच का कदम आगे लिया जाता
है ?
उत्तर :- सही
(iv) विश्राम अवस्था में कमर से ऊपर वाला भाग हिला
सकते हैं ?
उत्तर :- गलत ( आराम से की स्थिति में )
(v) सज के आदेश पर दाहिना दर्शक बाईं ओर देखता है ?
उत्तर :- सही
(vi) जब 6 कैडेट से कम होते हैं तो स्क्वाड को सिंगल रैंक
में फॉर्म-ऑफ कर सकते हैं ?
उत्तर :- सही
(vii) आराम से का आदेश उस समय दिया जाता है जब
स्क्वाड विश्राम पोजीशन में हो ?
उत्तर :- सही
(viii) दाहिने सैल्यूट का आदेश दाहिने पैर पर दिया जाता
है ?
उत्तर :- गलत ( बाएं पैर पर )
(ix) लाइन तोड़ के आदेश का अर्थ है कि परेड समाप्त हो
गया है ?
उत्तर :- गलत ( थोड़ी देर का ब्रेक )
(x) राइफल के साथ परेड पर आने पर राइफल को तोल
शास्त्र में लाया जाता है ?
उत्तर :- सही
24. Squad Drill किसे कहते हैं ?
उत्तर :- जब Normally कोई Test होता है , तो 3 बंदों
का Squad बनाकर Test देने जाते हैं , उसे
Squad Drill कहते हैं ।
25. कौन सी स्थिति में कमर से ऊपर हरकत करता है ?
उत्तर :- आराम से की स्थिति में
26. तेज चाल में कदम _______ इंच निकलता है ?
उत्तर :- 30 इंच
Thanks
Jai Hind 🇮🇳🌹🇮🇳