( 20 Marks )
Q. 1) प्रदूषण किसे कहते हैं ?
उत्तर :- वायु जल मिट्टी आदि का अवांछित द्रव्य से दूषित
होना जिसका सजीवों पर प्रत्यक्ष रूप से विपरीत
प्रभाव पड़ता है तथा पारिस्थितिकी तंत्र को
नुकसान पहुंचाता है ।
Q. 2) प्रदुषण के प्रकार लिखें :-
उत्तर:- (i) वायु प्रदूषण
(ii) जल प्रदूषण
(iii) ध्वनि प्रदूषण
(iv) मृदा प्रदूषण
Q. 3) वनों से हमें क्या लाभ है ?
उत्तर :-
(i) वनों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है
(ii) वनों से जंगल का संरक्षण होता है
(iii) वनों से औद्योगिक कच्चा माल मिलता है
(iv) वनों से हमें भोजन तथा जड़ी बूटियां मिलती है
(v) इंधन के लिए लकड़ी मिलता है
(vi) वन असंख्य व्यक्तियों को आजीविका प्रदान करते हैं
Q. 4) ग्रीन हाउस (Green House) प्रभाव क्या है ?
उत्तर :-
(i) यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है
(ii) ग्रह या उपग्रह के वातावरण में मौजूद तापमान को
उपेक्षाकृत अधिक बनने में मदद करती है ।
(iii) यदि ग्रीन हाउस प्रभाव नहीं होता तो पृथ्वी पर जीवन
नहीं होता ।
(iv) इसके प्रभाव को बचाने के लिए वृक्ष अधिक से
अधिक मात्रा में लगाना जरुरी है ।
Q. 5) प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में NCC की भूमिका
क्या है ?
उत्तर :-
(i) पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाकर
(ii) वृक्षारोपण अभियान चलाकर
(iii) जल संरक्षण और कचरे का सही निपटान करके
(iv) अपने आस-पड़ोस,मित्र,परिवारजनों के लिए
मार्गदर्शक शक्ति बनकर
(v) लोगों को इस गंभीर समस्या के विषय में जागरुक
करके
Q. 6) सही या गलत लिखें :-
(i) बंदीपुर जंगली अभ्यारण तमिलनाडु राज्य में स्थित है-
उत्तर :- गलत ( कर्नाटक में )
(ii) दाभोल विद्युत परियोजना का असम राज्य में है ?
उत्तर :- गलत ( महाराष्ट्र में )
(iii) ओजोन छिद्र के कारण ग्लोबल वार्मिंग का कारण
होता है ?
उत्तर :- सही
(iv) अलमाटी बांध U.P में स्थित है ?
उत्तर :- गलत ( कर्नाटक में )
(v) किरण बेदी एक प्रसिद्ध पर्यावरण विद है ?
उत्तर :- सही
Q. 7) रेन वाटर हार्वेस्टिंग से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर:- वर्षा के जल को किसी खास माध्यम से संचय
करने की प्रक्रिया को वर्षा जल संचयन कहा जाता
है । विश्व भर में पेयजल की कमी एक संकट बनती
जा रही है । इसका कारण पृथ्वी का जलस्तर का
लगातार नीचे जाना भी है । इसके लिए वर्षा के
जल जो सागर में मिल जाता है उसका संचयन और
पुनर्भरण किया जाना आवश्यक है,ताकि भूजल
संसाधनों का संवर्धन हो पाये ।
Q. 8) पर्यावरण गिरावट के प्रभाव क्या है ?
उत्तर :-
(i) कृषि पर प्रभाव
(ii) ग्रीन हाउस पर प्रभाव
(iii) पेड़-पौधों का विलुप्त होना
(iv) चर्म रोग का बढ़ना
(v) आपदाओं में बढ़ोतरी
(vi) ऑक्सीजन की कमी
(vii) मनुष्य,जीव-जंतुओं के स्वास्थ्य पर प्रभाव
(viii) नदियों का जल दूषित होना
Q. 9) कुछ पौधे और पशुओं की प्रजातियों के विलुप्त होने
के मुख्य कारण क्या है ?
उत्तर :-
(i) जलवायु परिवर्तन
(ii) छमता से अधिक दोहन
(iii) मृदा अपरदन
(iv) मानवकृत आपदा
(v) निजी लाभ हेतू गैरकानूनी शिकार
(vi) जनसंख्या में लगातार वृद्धि
(vii) अनावश्यक प्रदूषण
Q. 10) निम्नलिखित पर लघु नोट लिखें :-
उत्तर:-
(a) पर्यावरण :- वनस्पतियों,प्राणियों,मानव जाति सहित
सभी सजिवों और उनसे संबंधित भौतिक
परिसर को पर्यावरण कहते हैं
पर्यावरण के दो प्रकार होते हैं :-
(i) भौतिक पर्यावरण
(ii) जैविक पर्यावरण
(b) ओजोन परत :- ओजोन परत पृथ्वी के धरातल से
20-30 किलोमीटर की ऊंचाई पर
वायुमंडल के समताप मंडल क्षेत्र में
बहुत पतला सा आवरण है l वायुमंडल
के आयतन के संदर्भ में लगभग 10
PPM है l यह ओजोन परत पर्यावरण
की रक्षक है । सूर्य की पराबैंगनी
किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है
(c) ग्रीन हाउस प्रभाव :- यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है
जिसके द्वारा किसी ग्रह या
उपग्रह के वातावरण को संतुलित
किया जाता है
इसके निम्न कार्य हैं:-
(i) चर्म रोग होने से बचाता है
(ii) पृथ्वी के वातावरण को संतुलित रखता है
(iii) ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण ही पृथ्वी पर जीवन
संभव है
(d) कचरा प्रबंधन :- संसाधन पुनर्चक्रण/कचरा के काम में
प्रयोग की जाने वाली सामग्री का संग्रह
है । यह शब्द उस सामग्री को इंगित
करता है जो मानव गतिविधियों से
बनती है और इसलिए किया जाता है
ताकि मानव पर उसके स्वस्थ
पर्यावरण या सौंदर्यशास्त्र पर इसका
प्रभाव कम हो । यह संसाधन
निकालने के लिए भी होता है :-
ठोस,तरल,गैस,रेडियोधर्मी पदार्थ ।।
(e) ऊर्जा संरक्षण :- किसी काम को करने के लिए ऐसी
विधि या प्रक्रम का पालन करना कि
वह काम पूरा होने में कम ऊर्जा
लगे,इसे ही ऊर्जा संरक्षण करना कहते
हैं ।
Thanks
Jai Hind 🇮🇳🌹🇮🇳